आगरा : हथिया लिया ताज मोमेंटो
आप आगरा को जानते हैं, क्योंकि आप ताजमहल को जानते हैं. मगर आप यह नहीं जानते कि आगरा की मेयर ने न्यू सेवन वंडर्स फाउंडेशन की ओर से मिला मोमेंटो हथिया लिया है. जब ताजमहल को नए सात आश्चर्यों में शामिल करने की मुहिम चली तो पूरे देश के अलावा दुनिया के कोने कोने में बिखरे ताज के प्रशंसकों ने वोट किए. ताजमहल को न्यू सेवन वंडर्स में जगह मिली. आयोजक संस्था न्यू सेवन वंडर्स फाउंडेशन की ओर से पुर्तगाल के लिस्बन शहर में आयोजित किए गए भव्य औपचारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताजसिटी आगरा की मेयर अंजुला सिंह माहौर को आमंत्रित किया गया. मेयर ने उस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर ताजमहल के लिए दिए गए प्रतीक चिन्ह को ग्रहण किया और देश वापस लौटीं. इसके बाद उन्होंने जगह जगह घूमकर मोमेंटो की नुमाइश की और फोटो खिंचवाए. अब मेयर ने मोमेंटो हथिया लिया है. वह हर समय उनके पास रहता है और उनके कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है. हालांकि सभी यह चाहते हैं कि मोमेंटो को ताजमहल परिसर में स्थित ताज म्यूजियम में रखा जाय. यह तर्कसंगत भी है, मगर मेयर अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं. उनका तर्क है कि मोमेंटो को लेने वह अपने खर्च पर लिस्बन गईं थीं, लिहाजा उस पर उनका हक बनता है. केन्द्र सरकार भी संग्रहालय में रखने के लिए उनसे मोमेंटो मांग रही है, मगर वे नहीं सौंप रहीं हैं. आगरा में पिछले दिनों विभिन्न संस्थाओं ने मेयर के इस रवैये के प्रति मोर्चा खोल दिया. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए, नारेबाजी हुई, मगर मेयर की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा. ताज मोमेंटो आज भी उनके पास है.
5 टिप्पणियां:
जिसकी लाठा उसकी भैंस - जिसका ख़र्च उसका मोमेण्टो - वाह! सॉलिड लॉजिक है मेयर का। लेकिन जो करोड़ों के sms का ख़र्चा जनता ने किया है, उसके बारे में वे शायद सब बिसर गईं। सही मुद्दा उठाया है भाई।
good
भई मामला आपने तगडा उठाया है
मेयर साहब को जरा बता दीजिए कि अगर आजादी जिसने दिलाई थी उसे ही अपने पास ही रहती तो अभी तक अंग्रेजों की जूतियां साफ कर रहे होते। माना खर्चा उन्होंने किया हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई नेता यानी की हमारे पॉलीटिशियन अपने खर्चे पर कोई काम करें
लेकिन जो भी है मेयर के पास तो उस मोमंटो का तो रहने का अधिकार ही नहीं बनता। उसका हकदार तो ताज है
मीडिया को मामला जोर शोर से उठाना चाहिए
बाकी जनता तो है ही अगले चुनाव मे सलटा देगी।
राजीव जैन, जयपुर
http://www.shuruwat.blogspot.com/
apne ekdum thik likha hailagta hai meyar ko mumtaj banane ka shouk hai.
apne ekdum thik likha hailagta hai meyar ko mumtaj banane ka shouk hai.
एक टिप्पणी भेजें