शनिवार, 9 फ़रवरी 2008

मेयर साहिबा को अक्‍ल का दौरा


आगरा की मेयर साहिबा को अक्‍ल का दौरा पड़ा है। पहले की पोस्‍ट में बताया गया था कि आगरा की मेयर ने न्यू सेवन वंडर्स में ताजमहल के शामिल होने पर मिला मोमेंटो हथिया लिया है. आयोजक संस्था न्‍यू सेवन वंडर्स फाउंडेशन की ओर से लिस्बन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताजसिटी आगरा की मेयर अंजुला सिंह माहौर को आमंत्रित किया गया था। मेयर ने उस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर ताजमहल के लिए दिए गए प्रतीक चिन्ह को गृहण किया और अपने पास रख लिया। हालांकि सभी यह चाहते हैं कि मोमेंटो को ताजमहल परिसर में स्थित ताज म्यूजियम में रखा जाय, मगर मेयर साहिबा उसे अपना मान बैठीं। तब उनका तर्क था कि मोमेंटो को लेने वह अपने खर्च पर लिस्बन गईं थीं, लिहाजा उस पर उनका हक बनता है. केन्द्र सरकार ने भी संग्रहालय में रखने के लिए उनसे मोमेंटो मांगा, पर वे जिद पर अड़ी रहीं। आगरा में तब विभिन्न संस्थाओं ने मेयर के इस रवैये के प्रति मोर्चा खोल दिया. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए, नारेबाजी हुई, अखबारों में भी जमकर फजीहत हुई। अब उनको अक्‍ल का दौरा पड़ गया लगता है। वे आगरा में एक भव्‍य कार्यक्रम आयोजित कर इस मोमेंटो को जन समर्पित करना चाहती हैं। इस शुभ काम के लिए वह मुफ्त की किसी बड़ी सेलीब्रिटी को तलाश रही हैं, मगर कोई मिल नहीं रहा। पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अबुल कलाम से लेकर कई फिल्‍मी हस्तियों तक से संपर्क किया जा चुका है, मगर फिलहाल कोई फायदा नहीं हो सका है।
हिन्‍दी में एक कहावत है ना सौ चूहे खाकर, बिल्‍ली चली हज को।

3 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the MP3 e MP4, I hope you enjoy. The address is http://mp3-mp4-brasil.blogspot.com. A hug.

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

जहां पर है ताजमहल

वहां पर है पागलखाना भी

फिर अक्‍ल का दौरा

दौर यह दौरे का

कुछ दौरे चलते रहने चाहिए

और कुछ दौर रूकने चाहिए



अक्‍ल का दौरा

एक नया मुहावरा

अनिल कान्त ने कहा…

आपका और आपके ब्लॉग का स्वागत है
यूँ ही अच्छा अच्छा लिखते रहें

मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति